Posts

Showing posts from August, 2020

उत्तराखंड के युवा की पहचान फौज, होटल या है किसान ।।

Image
  उत्तराखंड के युवा की पहचान फौज , होटल या है किसान   ।।   इन तीनों व्यवसाय को अगर देखें तो एक बात बड़ी ही तस्सली से   हमे विश्वास दिलाती है , की उत्तराखंड के लोग बहुत मेहनती होते हैं और इस बात की सत्यता यहाँ का हर नागरिक भी करता है , चूंकि यहाँ हर घर से कोई व्यक्ति या तो सेना में देश की रक्षा हेतु काम कर रहा है या तो किसी होटल में अपने हुनर से सेवा दे रहा है या फिर वो एक मेहनती किसान है जो खेती बाड़ी से अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है। हम ये भी नही कह सकते के उतराखंडी सिर्फ इन्ही तीन क्षेत्रों में ही सेवाये देते है।   डॉक्टर , इंजीनियर , आर्किटेक् , कलाकार , आई टी , सरकारी सेवा , अध्यापक , भी बन कर उत्तराखण्ड को आगे बढा रहे हैं। फिर भी ये पंक्तियां पहाड़ के युवाओं के लिए तो सही बैठती हैं क्योंकि यहाँ के गांवों के युवाओं का एक बहुत बढ़ा दल फ़ौज और होटल की ही तरफ आकर्षित है। जनसंख्या घनत्व की बात कर...